Fashion Tips: हील पहनने से दर्द होते हैं आपके भी पैर? करवा चौथ पर कंफर्ट के साथ ये Footwear देंगे स्टाइलिश लुक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में महिलाओं ने तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। करवा चौथ विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास दिन है। देखा जाए तो सब यही चाहते हैं कि करवा चौथ के दिन पति, पत्नियों को ही देखते रह जाएं। महिलाएं भी 16 श्रृंगार कर अपने आप को सजाती हैं। चांद का तुकड़ा लगने के लिए केवल सही कपड़े और हेयरस्टाइल ही नहीं बल्कि एक अच्छा फुटवियर होना भी जरूरी है। कुछ महिलाएं तो एकदम अच्छे से तैयार होती हैं लेकिन जब बात फुटवियर की आती है तो वह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। दूसरी ओर कई ऐसी भी महिलाएं हैं जो कंफर्ट के चक्कर में स्टाइल पर गौर नहीं करतीं। अगर आप भी इन लोगों में से हैं तो चिंता मत करिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फुटवियर लेकर आए हैं जो बेहद ट्रेंडी भी हैं और कंफर्टेबल भी। इसलिए आपके पैर में दर्द नहीं होगा और आप अच्छे से करवा चौथ का मजा भी ले पाएंगी। तो चलिए कुछ अमेजिंग फुटवियर ऑप्शन्स पर एक नजर डालते हैं।
इजाइनर फ्लैट्स
Belly
प्लेटफॉर्म हील
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   7 Oct 2025 3:25 PM IST