लैदर बैग्स को हमेशा हल्के हाथों से साफ करें। रगड़-रगड़ कर साफ करने से वह जल्दी खराब हो सकते हैं।
- कर्नाटक में हरिद्वार कुंभ से वापस आने वाले लोगों के लिए RT-PCR टेस्ट किया गया अनिवार्य
- ISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश
- कुंभ की अवधि में नहीं होगी कोई कटौती, समय सीमा पर ही समाप्त होगा मेला- उत्तराखंड सरकार
- कर्नाटक के पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा- स्वीमिंग पुल बंद हैं लेकिन शाही स्नान में नहा सकते हैं
- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाई की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक
National Handbag Day: इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो कर करें अपने लैदर बैग की देखभाल

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। लड़कियों को ट्रेंडी स्टाइलिश हैडबैग रखना बहुत पसंद होता है। खासकर लैदर हैडबैग लड़कियों की पहली च्वाइस होती है। क्योंकि लैदर हैडबैग दिखने में बहुत ही कूल, स्टाइलिश, ट्रेंडी और सिंपल देखते हैं। लैदर बैग्स थोड़े मंहगे जरूर होते हैं, लेकिन यह हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। लैदर हैडबैग को कैरी करना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है इनकी देखभाल करना। आज नेशनल बैग डे पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स, जिससे आप अपने लैदर बैग की देखभाल आसानी से कर सकते हैं।


अपने कॉस्मेटिक्स को हमेशा पाउच में रखें ताकि किसी भी तरह का तरल पदार्थ ना फैले। साथ ही पेन को भी पाउच में रखें।

लाइट कलर के लैदर बैग्स से दागों को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर ध्यान रहें ज्यादा मात्रा में नेल पेंट रिमूवर न लगाएं। रिमूवर लगाने के बाद ही साफ कपड़े से बैग को पोंछ दें।

ग्रीस और ऑयल का दाग निकालने के लिए पानी और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। ज्यादा पानी का यूज न करें और दाग को तभी साफ कर दें। जब वह बैग पर लगा हो।

इन बैग्स को नैचुरल फैब्रिक से बने केस में रखें जिससे आप इन्हें सालों-साल इस्तेमाल कर पाएंगी।

बारिश या सर्दी के बाद बैग सूखने के लिए धूप में रख दें। इससे उनको हवा लग जाएगी और बैग से बदबू नहीं आएगी।

यदि हैंड बैग्स पर किसी भी तरह की ग्रीस का दाग लग गया है तो इसे बिना पानी के हटाए।