- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- This Special Gift For Your Wife On The Occasion Of Karva Chauth
दैनिक भास्कर हिंदी: करवाचौथ स्पेशल: प्यार का इजहार है 'उपहार', पत्नी को दें यह तोहफा इस बार

डिजिटल डेस्क। करवा चौथ पर जिस तरह व्रत रखना एक परंपरा हैं वैसे ही पति का पत्नी को गिफ्ट देना भी एक रिवाज बन गया है। ये गिफ्ट पत्नी को केवल खुश करने के लिए नहीं दिया जाता है, बल्कि ये तोहफा उसे ये एहसास कराता है कि पत्नी का त्याग पति के लिए सबसे खास है। आज के बाजार ने इस रिवाज को बखूबी समझ लिया है। इसलिए पतियों को ज्यादा परेशान ना होने पड़े इसके लिए कई तरह के ऑप्शन यहां मौजूद रहते हैं।
इस बार तोहफे में ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य चीजों से अलग एक और चीज नजर आ रही हैं, वो है फिटनेस पैकेज। लोग अपनी पत्नी को इस अवसर पर फिटनेस का तोहफा दे रहे हैं। कई फिटनेस सेंटर इसके लिए बाकायदा ऑफर भी निकाल रहे हैं। फिटनेस पैकेज और क्लब मेंम्बरशिप पर जोर देते हुए कई लुभावने ऑफर्स आसानी से मिल रहे हैं।
फिटनेस पैकेज का तोहफा
पति-पत्नी दोनों कामकाजी होते हैं तो दोनों में से कोई भी कुछ भी शॉपिंग कर सकता है। करवाचौथ पर कुछ अलग देना है तो फिटनेस पैकेज से अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता। आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती फिटनेस बन रही है। ऐसे में लोग अब फिट रहने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अपनों को फिटनेस का उपहार अपने आप में उनके प्रति प्यार प्रकट करता है। इन दिनों फिटनेस क्लब, मेम्बरशिप छह महीने से एक साल तक दे रहे हैं।
पसंद आएगा तोहफे का नया अंदाज
खुद महिलाएं भी अब कपड़े, सोने, चांदी और डायमंड से ज्यादा फिटनेस को पसंद कर रही हैं। उनका मानना है कि वो अपने स्वास्थ्य को लेकर अक्सर लापरवाह हो जाती हैं ऐसे में पति का ऐसा उपहार उन्हें फिट रहने में मदद करता है। पति का तोहफा देने का ये नया अंदाज युवतियों को पसंद आएगा।
स्वस्थ जीवन से बेहतर चीज कोई नहीं हो सकती। आज के दौर में सबसे ज्यादा दिक्कतें फिटनेस को लेकर आ रही हैं। ऐसे में कुछ पति इस तरह के प्रयास कर रहे हैं, जिसके दोहरे मायने होते हैं। एक तो ये कि पति करवाचौथ पर ऐसा तोहफा दे रहे हैं जो कि महिलाएं खुद अपने लिए अक्सर नहीं लेती। दूसरा ये कि पतियों को पत्नियों की फिटनेस की चिंता उनके प्रति प्रेम को दर्शाती है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Karva Chauth Special: आंखों के मेकअप के लिए फॉलो करें ये ट्रेंड, दिखेंगी स्टाइलिश
दैनिक भास्कर हिंदी: करवाचौथ के व्रत से जुड़ी इन चीजों का है विशेष महत्व, व्रत रखने से पहले जरुर जानें
दैनिक भास्कर हिंदी: करवाचौथ स्पेशल: टेस्टी एंड हेल्दी एप्पल मिल्क शेक, रखेगा आपको एनर्जी से भरपूर
दैनिक भास्कर हिंदी: Karwa Chauth: मेहंदी के डार्क रंग के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स
दैनिक भास्कर हिंदी: करवाचौथ पर बनाएं लज़ीज पनीर टिक्का विद आलू, आसान है विधि