क्लोजिंग बेल: रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1384 अंक चढ़ा, निफ्टी 20,650 के पार पहुंचा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1384 अंक चढ़ा, निफ्टी 20,650 के पार पहुंचा
  • सेंसेक्स 1,383.93 अंक ऊपर 68,865.12 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 418.90 अंक ऊपर 20,686.80 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जबरदस्त जीत ने भारतीय शेयर बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। हालांकि, बाजार की यह रफ्तार दिसंबर आरंभ के साथ ही शुरू हो चुकी थी, जो कि आज (04 दिसंबर 2023, सोमवार) भी कायम है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया। जब सेंसेक्स जहां 68866 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 20,687 के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1,383.93 अंक यानि कि 2.05% प्रतिशत ऊपर 68,865.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 418.90 अंक यानि कि 2.07% प्रतिशत ऊपर 20,686.80 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में फार्मा और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। अदानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक और अदानी पोर्ट्स की कंपनियां टॉप गेनर रहीं। वहीं ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन, विप्रो और सन फार्मा टॉप लूजर रहा। इसके अलावा

आपको बता दें कि, सुबह बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 882.38 अंक यानि कि 1.31 प्रतिशत ऊपर 68,363.57 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 276.40 अंक यानि कि 1.36 प्रतिशत ऊपर 20,544.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते सत्र (01 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में भी बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स सेंसेक्स 492.75 अंक यानि कि 0.74% प्रतिशत ऊपर 67,481.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 134.75 अंक यानि कि 0.67% प्रतिशत ऊपर 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   4 Dec 2023 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story