Opening bell: सेंसेक्स में 160 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी

Opening bell: Sensex up 160 points, Nifty up 50 points
Opening bell: सेंसेक्स में 160 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी
Opening bell: सेंसेक्स में 160 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 50.80 अंक ऊपर 15686.20 पर खुला
  • सेंसेक्स 160.87 अंक ऊपर 52102.51 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (10 जून, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160.87 अंकों यानी कि 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 52102.51 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.80 अंकों यानी कि 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 15686.20 के स्तर पर खुला।

जारी हो गए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान HCL टेक, SBI, HDFC, LT, ITCसी, NTPC, TCS, HDFC बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस,  टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं ICICI बैंक, ONGC, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल 1559 शेयरों में तेजी आई, 266 शेयरों में गिरावट आई और 52 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ओपनिंग के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 294.36 अंक यानी कि 0.57 फीसदी ऊपर 52236.00 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 12.80 अंक यानी कि 0.08 फीसदी ऊपर 15648.20 पर था।

बीते सत्र (09 जून, बुधवार) की बात करें तो, घरेलू बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरा सेंसेक्स 56.95 अंकों यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 52332.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.20 अंकों यानी कि 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 15756.30 के स्तर पर खुला था। 

इनकम टैक्स के नए पोर्टल को लेकर शिकायतों की झड़ी

जबकि दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 333.93 अंकों यानी कि 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 51941.64 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 104.75 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 15635.35 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   10 Jun 2021 4:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story