क्लोजिंग बेल: रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में छाई सुस्ती, सेंसेक्स महज 34 अंक उछला, निफ्टी भी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ

रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में छाई सुस्ती, सेंसेक्स महज 34 अंक उछला, निफ्टी भी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 33.40 अंक ऊपर 74,119.39 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 19.50 अंक ऊपर 22,493.55 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 82.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) आज (07 मार्च 2024, गुरुवार) शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मामूली बढ़त पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन प्रमुख बीएसई सूचकांक और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर रहे। आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 33.40 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत ऊपर 74,119.39 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 19.50 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 22,493.55 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, 12 बैंकिंग शेयरों वाले बैंकिंग क्षेत्र को ट्रैक करने वाला निफ्टी बैंक इंडेक्स 129.60 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत गिरकर 47,835.80 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 2071 शेयरों में बढ़त रही, वहीं 1588 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 111 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

जबकि, सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

आज भारतीय रुपया 82.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.83 प्रति डॉलर पर खुला था और कल शाम डॉलर के मुकाबले 82.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 20.38 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत ऊपर 74,106.37 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 20.10 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 22,494.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते देखे गए थे। इस दौरान सेंसेक्स 78.25 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत ऊपर 74,164.24 पर कारोबार करते देखा गया था। वहीं निफ्टी 34.80 अंक या 0.15 प्रतिशत नीचे 22,439.20 पर करोबार कर रहा था।

Created On :   7 March 2024 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story