ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 218 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,180 पर खुला
- ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार
- सेंसेक्स 218 अंक ऊपर खुला
- निफ्टी 76 अंक ऊपर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज (14 मई 2024, मंगलवार) की शुरुआत मंगलमय रही। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 218 अंक यानि कि 0.30 प्रतिशत ऊपर 72,994 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 19.69 अंक नीचे 72,756.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76 अंक यानि कि 0.35 प्रतिशत ऊपर 22,180 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 0.70 अंक ऊपर 22104.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1,624 शेयरों में तेजी आई, वहीं 509 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज मंंगलवार को भारतीय रुपया कल सामेवार के मुकाबले 83.52 प्रति डॉलर पर खुला। इससे पहले सोमवार को रुपया शुक्रवार के 83.53 प्रति डॉलर पर पर बंद हुआ था। जबकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.50 पर बंद हुआ था।
बात करें प्री-ओपनिंग सेशन की तो, आज बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 121 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत नीचे 72,654.29 के साथ कोराबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 22,091 पर कारोबार करते देखा गया था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (13 मई 2024, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 239.16 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत नीचे 72,425.31 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 58.70 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत नीचे 21,996.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1.73 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत नीचे के 72,774.40 स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 6.65 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत ऊपर 22,110.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 May 2024 4:51 AM GMT