Share Market Closing Bell: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 9 अंक उछला, निफ्टी 25500 से नीचे रहा

सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 9 अंक उछला, निफ्टी 25500 से नीचे रहा
  • सेंसेक्स 9.61 अंक बढ़कर 83,442.50 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 0.30 अंक बढ़कर 25,461.30 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया आज 85.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) आज (07 जुलाई 2025, सोमवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 9.61 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,442.50 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.30 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,461.30 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 1617 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2294 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की कंपनियों में टेक महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी और इटरनल के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया, जियो फाइनेंशियल और आयशर मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे।

वहीं सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 12 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान पर बंद हुए। इनमें हिन्दुस्तान यूनिलिवर, कोटक बैंक, ट्रेंट, रिलायंस, आइटीसी और एशियन पेंट के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिन्द्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, इटरनल और इन्फोसिस के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

बात करें भारतीय रुपया की तो, सोमवार को इसमें बीते बंद के मुकाबले 47 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 85.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.58 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बीते सत्र में शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.39 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 114.91 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,317.98 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 31.10 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,429.90 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते सत्र (04 जुलाई 2025, शुक्रवार) में बाजार सपाट स्तर पर खुला था और शाम को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 193.42 अंक बढ़कर 83,432.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 55.7 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,461 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   7 July 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story