Share Market Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 244 अंक लुढ़का, निफ्टी 26670 के नीचे बंद हुआ

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 244 अंक लुढ़का, निफ्टी 26670 के नीचे बंद हुआ
भारतीय शेयर बाजार आज (14 जनवरी 2026, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 244.98 अंक गिरकर 83,382.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.70 अंक गिरकर 25,665.60 के स्तर पर बंद हुआ।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (14 जनवरी 2026, बुधवार) प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 244.98 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत गिरकर 83,382.71 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 66.70 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत गिरकर 25,665.60 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल

कारोबार के अंत में करीब 1887 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1918 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की कंपनियों में टाटा कंज्यूमर, TCS, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और एचयूएल के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी आरे टाटा स्टील, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

वहीं सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें टीसीएस, एशियन पेंट, मारुति, सनफार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलिवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी ओर 12 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटरनल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

भारतीय रुपया में गिरावट

बात करें भारतीय रुपया की तो बुधवार को इसमें बीते बंद के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 90.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 90.25 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 90.25 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 90.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार का पिछला कारोबार

आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 10.32 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत गिरकर 83,617.37 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 22.85 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत गिरकर 25,709.45 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (13 जनवरी 2026, मंगलवार) बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और शाम को यह गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 250.48 अंक गिरकर 83,627.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 57.95 अंक गिरकर 25,732.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

15 जनवरी को बंद रहेगा बाजार

भारतीय शेयर बाजार 15 जनवरी 2026 को बंद रहेगा। दरसल, इस दिन महाराष्‍ट्र में नगर निगम (BMC) की वोटिंग होने वाली है। इसके चलते महाराष्‍ट्र में बैंकों समेत सभी सरकारी दफ्तरों को बंद करने का ऐलान किया गया है। साथ ही स्‍टॉक एक्‍सचेंजों ने भी शेयर बाजार का अवकाश रखा है। इसको लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Created On :   14 Jan 2026 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story