Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 644 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24610 से नीचे बंद हुआ

- सेंसेक्स 644.64 अंक गिरकर 80,951.99 पर बंद हुआ
- निफ्टी 203.75 अंक गिरकर 24,609.70 पर बंद हुआ
- भारतीय रुपया आज 86.00 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) आज (22 मई 2025, गुरुवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 644.64 अंक यानि कि 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,951.99 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 203.75 अंक यानि कि 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,609.70 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
जबकि, सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे। इनमें महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फिनसर्व, टेक महिन्द्रा, पावरग्रिड, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, रिलायंस और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। जबकि, सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।
बात करें भारतीय रुपया की तो, गुरुवार को यह एक महीने से भी अधिक समय के निचले स्तर पर पहुंच गया। आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.4% की गिरावट के साथ 86.0025 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.60 प्रति डॉलर पर खुला था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 374.86 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,221.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 140.55 अंक यानि कि 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,672.90 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (21 मई 2025, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 410.19 अंक की बढ़त के साथ 81,596.63 के स्तर पर और निफ्टी 129.55 अंक की बढ़त के साथ 24,813.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   22 May 2025 3:40 PM IST