न्यू हैचबैक कार: 2025 Tata Altroz Facelift दमदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपए

2025 Tata Altroz Facelift दमदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपए
  • टॉप वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपए रखी गई है
  • कार को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • अल्ट्रोज के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज (Altroz) का फेसलिफ्ट मॉडल आज (22 मई 2025, गुरुवार) लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इसमें बीते पांच सालों के सबसे बड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक देखने को मिलते हैं। इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि, इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं नई अल्ट्रोज की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

2025 Tata Altroz Facelift की कीमत और कलर ऑप्शन

नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपए तय की गई है। इस कार को ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, रॉयल ब्लू, प्योर ग्रे और प्रिस्टीन व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

2025 Tata Altroz Facelift एक्सटीरियर

अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसमें नई ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर और नए फ्लश-टाइप डोर हैंडल देखने को मिलते हैं। इसके फ्रंट में पिछले प्रोजेक्टर सेटअप की जगह अब एक फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। जिसमें नए एलईडी डीआरएल, नए फॉग लाइट और एलईडी हेडलाइट शामिल हैं। वहीं इसके रियर में एक कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप स्ट्रिप देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन वाले 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं।

2025 Tata Altroz Facelift इंटीरियर

इसमें एक नया डैशबोर्ड लेआउट है। कबिन में थ्री टोन इंटीरियर देखने को मिलता है। इसमें 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डी कट स्‍टेयरिंग व्‍हील, एम्बिएंट लाइटिंग, फ्लश डोर हैंडल, अपग्रेडेड सीट अपहोल्स्ट्री, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और रेन सेंसिंग वाइपर दिया गया है। कार में 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और 26.03 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रियल टाइम नेविगेशन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से इस कार में छह एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री HD सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम के साथ ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर, ऑटो फोल्‍ड ओआरवीएम, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, टीपीएमएस, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, ई-कॉल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

2025 Tata Altroz Facelift पावरट्रेन

नई अल्ट्रोज के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल, साथ ही ट्विन-सिलेंडर लेआउट का उपयोग करने वाला CNG वेरिएंट दिया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में वेरिएंट के आधार पर 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं।

Created On :   22 May 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story