टोयोटा एसयूवी: New Gen Toyota RAV4 ग्लोबल मार्केट में 3 ट्रिम्स और हाइब्रिड तकनीक के साथ हुई लॉन्च, जानि खूबियां

- इसमें बॉक्सियर डिजाइन देखने को मिलती है
- 6thGen Toyota RAV4 में हाइब्रिड पावरट्रेन है
- एसयूवी तीन स्टाइलिंग लाइनों में भी आती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी दमदार एसयूयवी आरएवी4 (RAV4) की छठी जेनरेशन (6th gen) को लॉन्च कर दिया है। इसमें बॉक्सियर डिजाइन देखने को मिलती है और यह काफी अग्रेसिव और स्पोर्टी नजर आती है। कंपनी ने इसमें कई सारे बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव हाइब्रिड पावरट्रेन है। SUV तीन अलग-अलग स्टाइलिंग लाइनों में भी आती है, इसमें कोर, एडवेंचर, और GR स्पोर्ट शामिल है। इसके साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इस एसयूवी की खूबियां...
New Gen Toyota RAV4 एक्सटीरियर
पुराने मॉडल की तुलना में 6th gen काफी मस्कुलर है और इसमें बॉक्सियर डिजाइन दी गई है। इसके फ्रंट में C-आकार के LED हेडलैंप और लेयर्ड ग्रिल डिजाइन है जो टोयोटा की मौजूदा डिजाइन लैंग्वेज को दर्शाती है। कोर ट्रिम में एक बोल्ड अपर लिप के साथ एक बंद ग्रिल और एक ब्लैक ट्रिम पीस है जो हेडलैंप को जोड़ता है। वहीं बम्पर के निचले हिस्से में चीज-ग्रेटर मेश पैटर्न और C-आकार के फॉग लैंप हाउसिंग के साथ एक रेक्टेंगल एयर डैम है। वहीं रियर में सेगमेंटेड टेल लैंप दिए गए हैं। यहां रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और फॉक्स डिफ्यूजर एसयूवी को स्पोर्टी फिनिश देते हैं। इसमें 17 से 20 इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
New Gen Toyota RAV4 इंटीरियर
बात करें इस एसयूवी के इंटीरियर की तो इसमें कॉन्फिगरेशन के आधार पर, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसे 10.5-इंच या 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसमें ड्राइव मोड, ऑफ-रोड सेटिंग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, टच फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, Toyota 4.0 ADAS, नौ स्पीकर का जेबीएल ऑडियो सिस्टम, ऑल टेरेन टायर, आदि बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
New Gen Toyota RAV4 पावरट्रेन
इस एसयूवी में 2.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल प्लग इन और हाइब्रिड इंजन दिया गया है। यह इंजन 227 हॉर्स पावर और 230 पीएस की पावर प्रदान करता है। वहीं प्लग इन हाइब्रिड तकनीक के साथ एसयूवी को 321 हॉर्स पावर और 325 पीएस की पावर मिलती है। इसके साथ eCVT ट्रांसमिशन दिया गया है। प्लग इन वेरिएंट के साथ यह एसयूवी 5.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 22 किलोवाट आवर की बैटरी दी गई है जो 50 किलोवाट चार्जर से 30 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
Created On :   21 May 2025 5:17 PM IST