होंडा क्रूजर बाइक: Honda Rebel 500 भारत में जून में होगी डिलेवर, जानिए इस दमदार बाइक की कीमत और खूबियां

Honda Rebel 500 भारत में जून में होगी डिलेवर, जानिए इस दमदार बाइक की कीमत और खूबियां
  • Honda Rebel 500 में ब्लैक-आउट थीम दी गई है
  • मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक पेंट स्कीम में उपलब्ध है
  • बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी होंडा (Honda) भारत में लगातार एक से बढ़कर एक नई बाइक लॉन्च कर रही है। अलग-अलग सेगमेंट में आने वाली इन बाइक्स में शानदार लुक के साथ- साथ दमदार इंजन मिलता है। फिलहाल, कंपनी ने अपनी क्रूजर बाइक रेबेल 500 (Rebel 500) को लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल में ब्लैक-आउट थीम है और यह सिंगल मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक पेंट स्कीम में उपलब्ध है। भारत में रेबेल 500 क्रूजर को 5.12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है।

निर्माता की ओर से बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होने वाली है। यह मोटरसाइकिल बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में विशेष रूप से उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

Honda Rebel 500 में क्या खास?

में हाई-माउंटेड फ्यूल टैंक, लो सीट और नैरो टेल के साथ एक टाइमलेस क्रूजर स्टाइल देखने को मिलती है। मोटरसाइकिल 130/90-16 फ्रंट और 150/80-16 रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडीकेटर दिए गए हैं। इसके फ्रंट में टेलीस्‍कोपिक फॉर्क और रियर में ड्यूल शॉक एर्ब्‍जावर मिलते हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी को आगे की तरफ 296 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 240 मिमी डिस्क मिलता है। इसमें ड्यूल चैनल ABS दिए गए हैं। फीचर्स के तौर पर बाइक में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Honda Rebel 500 इंजन और पावर

इस बाइक में 471cc, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 46bhp और 6000rpm पर 43.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस लिक्विड-कूल्ड मोटर को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में होंडा की नई बाइक रिबेल 500 (Rebel 500) का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 (Royal Enfield Classic 650), शॉटगन 650 (Shotgun 650), सुपर मेटियोर 650 (Super Meteor 650 ) और कावासाकी एलिमिनेटर (Kawasaki Eliminator) जैसी बाइक्स के साथ होगा।

Created On :   21 May 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story