आगामी प्रीमियम हैचबैक: Tata Altroz Facelift भारत में इस हफ्ते होगी लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स और कीमत

- इसमें ड्यूल टोन पेंट देखने को मिल सकता है
- नई अल्ट्रोज में कनेक्टिड एलईडी टेल लाइट है
- नई डिजाइन वाले 16 इंच अलॉय व्हील्स हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज (Altroz) का फेसलिफ्टी मॉडल इसी हफ्ते लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इससे पहले कार की झलकियां टीजर के माध्यम से दिखाई हैं। पहले टीजर में जहां कंपनी ने एक्सटीरियर को दिखाया था, वहीं दूसरे टीजर में कार का इंटीरियर की झलक दिखाई थी। कंपनी द्वारा जारी किए गए इन टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि, पुराने मॉडल की तुलना में नई अल्ट्रोज में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
यही नहीं कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाली फेसलिफ्ट अल्ट्रोज की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च से पहले इस कार के लिए कुछ डीलरशिप पर अनौपचारिक तौर पर बुकिंग करवाई जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स
Tata Altroz Facelift में ड्यूल टोन पेंट देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें पए एलईडी डीआरएल और नए बंंपर दिया गया है। इसमें नए फॉग लाइट और एलईडी हेडलाइट के साथ ही रियर में कनेक्टिड एलईडी टेल लाइट दी गई है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन वाले 16 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें फ्लश डोर हैंडल को दिखाया गया है।
आगामी कार में 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे, तीन टोन इंटीरियर देखने को मिलेगा। फीचर्स के तौर पर इसमें 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम और 26.03 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, डी कट स्टेयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइट, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर, रेन सेंसिंग वाइपर, वायरलेस फोन चार्जर, एक्सप्रेस कूल एसी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, रियल टाइम नेविगेशन, टीपीएमएस, एयर प्यूरीफायर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। जबकि, सेफ्टी फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज आदि को शामिल किया जा सकता है।
इंजन और पावर
नई अल्ट्रोज के इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें पहले वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल, साथ ही ट्विन-सिलेंडर लेआउट का उपयोग करने वाला CNG वैरिएंट मिल सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में वेरिएंट के आधार पर 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT शामिल होने की उम्मीद है।
Created On :   18 May 2025 6:22 PM IST