न्यू स्कूटर: Suzuki Access नए कलर ऑप्शन और फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 1.02 लाख रुपए

- स्कूटर को नई मैट कलर स्कीम में पेश किया है
- एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपए रखी गई है
- 4.2 इंच का कलर थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर डिस्प्ले है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूटर एक्सेस 125 (Access 125) का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल का नाम सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट TFT एडिशन (Suzuki Access Ride Connect TFT Edition) है। इसमें आपको कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने इसमें नए कलर ऑप्शन के साथ कई सारे नए फीचर्स को शामिल किया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स...
Suzuki Access (2025) की कीमत और कलर ऑप्शन
सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट टीएफटी वर्जन को नए कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है। अब इसमें नया पर्ल मैट एक्वा सिल्वर कलर देखने को मिलेगी, जिसे मैट फिनिश दिया गया है। नई एक्सेस काफी स्टाइलिश लगती है। इसके अलावा यह पुराने रंग जैसे मैट ब्लैक, स्टेलर ब्लू, ग्रेस व्हाइट और आइस ग्रीन में भी मिलेगी। इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपए रखी गई है।
Suzuki Access (2025) के फीचर्स और हार्डवेयर
इस स्कूटर में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें 4.2 इंच का कलर थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) डिस्प्ले दिया गया है। यह राइडर को क्लीन और बेहतर लेआउट दिखाता है, जो राइडर को आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। इसमें इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डे और नाइट मोड, मौसम अपडेट, बैटरी वोल्टेज मॉनिटरिंग, मोबाइल चार्जर लेवल इंडिकेटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर आदि फीचर्स मिलते हैं।
बात करें हार्डवेयर की तो सस्पेंशन का काम आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ स्विंग-आर्म टाइप सस्पेंशन द्वारा किया जाता है, जबकि स्टॉपिंग पावर आगे की तरफ डिस्क/ड्रम विकल्प और पीछे के पहिए के लिए ड्रम ब्रेक यूनिट से आती है।
Suzuki Access (2025) पावरट्रेन
इस स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अब भी वही 125cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, हालांकि, अब यह OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करता है। यह इंजन 8.3 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह CVT के साथ आता है और स्कूटर 46 kmpl का माइलेज देने का दावा करता है।
Created On :   18 May 2025 5:03 PM IST