Moradabad Fire: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद

- मुरादाबाद में कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण आग
- फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद
- मामले पर SP क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार का आया बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग काफी भीषण लगी है। आग की लपटे भी काफी भयानक थी। हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद है। आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
मौके पर 10 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है, हम कुछ हद तक आग पर काबू पा चुके हैं। अस्पताल अलर्ट पर हैं। मामले को लेकर प्रशासन की टीम भी अलर्ट पर है।
मुरादाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के.के. ओझा ने बताया, "आग पर काबू पा लिया गया है और आग को आगे फैलने से रोक दिया गया है। अग्निशमन अभियान जारी है। 12 दमकल गाड़ियां यहां मौजूद हैं। ऑपरेशन लगातार जारी है। आग और नुकसान के कारणों का पता लगाया जाएगा। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"
SP क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार का आया बयान
SP क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया, "यह भोजपुर का रानीनगला गांव है। यहां आग लगी है, मौके पर 10 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है, हम कुछ हद तक आग पर काबू पा चुके हैं। यह कपड़े की फैक्ट्री है। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। एंबुलेंस का इंतजाम कर लिया गया है। अस्पताल अलर्ट पर हैं।"
Created On :   19 May 2025 10:56 PM IST