हरियाणा: एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का आज हो सकता है पोस्टमार्टम, 9 दिन पहले की थी आत्महत्या

एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का आज हो सकता है पोस्टमार्टम, 9 दिन पहले की थी आत्महत्या
नाै दिन पहले आत्महत्या करने वाले हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का आज पोस्टमार्टम हो सकता है, परिवार ने कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था। तभी से सरकार और प्रशासन की तरफ से परिवार को मनाने का प्रयास किया जा रहा था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 9 दिन पहले अपने घर में आत्महत्या करने वाले हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का आज पोस्टमार्टम हो सकता है। आईपीएस के सुसाइड केस में इससे पहले परिवार ने पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। तभी से सरकार और प्रशासन की तरफ से परिवार को मनाने की कोशिश की जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परिवार अब पीएम व अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गया है। आज सुबह पोस्टमार्टम हो सकता है। उसके बाद शाम चार बजे संस्कार होगा।

चंडीगढ़ जिला कोर्ट ने मंगलवार को आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी किया। यह नोटिस चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कोर्ट में दायर की गई अर्जी पर जारी किया गया था। पुलिस की तरफ से कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव के पोस्टमार्टम की इजाजत मांगी गई थी।

मामले की छानबीन कर रहे जांच अधिकारी, एसएसपी और आईजीपी की तरफ से वाई पूरण कुमार के परिजनों से बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद जब परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए सहयोग नहीं किया, तो पुलिस को मजबूर होकर स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया है कि परिवार को शव की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए आगे आने का निर्देश दिया जाए।

दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस आत्महत्या केस में गठित 31 सदस्यों की पारिवारिक कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर जयनारायण ने कहा कि कमेटी बुधवार दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 17 से पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया के आवास तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालेगी। न्याय की मांग को लेकर कमेटी ज्ञापन सौंपेगी।

आपको बता दें महापंचायत ने 48 घंटे में डीजीपी व रोहतक के पूर्व एसपी की अरेस्ट करने का अल्टीमेटम दिया गया था, जो मंगलवार को पूरा हो गया। इसके बाद महापंचायन ने मंगलवार शाम 4 बजे सेक्टर-24 स्थित वाल्मिकी मंदिर में बैठक की। बैठक के बाद कमेटी ने पूरण कुमार के परिवार से जाकर बात की। घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही सभी संस्थाओं से जयनारायण ने शांति और संयम के साथ संघर्ष जारी करने की अपील की।

Created On :   15 Oct 2025 8:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story