UP News: शी जिनपिंग के नेता आरएसएस ऑफिस पहुंचे तो सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'ये अच्छा नहीं किया, हमें...'

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चीन में सत्तारूढ़ तल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऑफिस पहुंचने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बीजेपी और उनके संगी-साथी स्वदेशी करते हुए परदेसी हो गए क्या? इसके अलावा भी उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े -पूर्व सैनिक दिवस नाना पाटेकर से रुद्राशीष मजूमदार तक, एक्टिंग से पहले देश की सेवा कर चुके ये सितारे
क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि क्या बीजेपी और उनके संगी स्वेदशी करते-करते परदेसी हो गए हैं क्या? कहां तो चीन से आयात का विरोध कर रहे थे, यहां तो साक्षात स्वागत किया जा रहा है। लगता है बीजेपी के वैचारिक उस्ताद पड़ोसी देश से एक दलीस व्यवस्था की मास्टर क्लास ले रहे हैं। मिलने वालों को मालूम है क्या कि वे भारत आकर जिससे भी मिल रहे हैं, उनका कागजों पर कोई भी अता-पता नहीं है। वो अनरजिस्टर्ड लोग हैं, उनका कहीं कोई पंजीयन नहीं है।
यह भी पढ़े -मकर संक्रांति हटकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता, संतान प्राप्ति के लिए हो रहे विशेष अनुष्ठान
मुलाकात को लेकर भी भड़के अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मुलाकात को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि आज बात मुलाकात तक पहुंच गई है, इसका मतलब तैयारी कई सालों से जारी थी, फिर ये बहिष्कार का ड्रामा क्या बीजेपी अपने समर्थकों की आंखों में धूल झोंकने के लिए कर रही थी? बीजेपी ने उन बेचारों के चेहरे आज कोई देखे तो चीन के सामान के बहिष्कार के लिए दरवाजे खटखटाते घूम रहे थे। बेचारे आज बहुत ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं और आपस में व्हॉट्सएप मैसेज करके भी कह रहे हैं। इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा है कि सुना तो था कि बीजेपी किसी की सगी नहीं है लेकिन हमको ही धोखा दे दिया, ये तो बिल्कुल अच्छा नहीं किया है। अब उनको अपने वैचारिक पूर्वजों की तरह की भूमिगत होना पड़ेगा।
Created On :   14 Jan 2026 3:26 PM IST












