राष्ट्रीय जांच एजेंसी: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के पुनरुद्धार से जुड़े केस में मुख्य आरोपी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, संगठन के पुनरुद्धार से जुड़े केस में जांच एजेंसी ने मुख्य आरोपी के खिलाफ लखनऊ स्थित विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। आपको बता दें राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ये चार्जशीट छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के निवासी प्रियंशु कश्यप उर्फ निलेश के खिलाफ पेश की है।
यह भी पढ़े -एनआईए ने माओवादी संगठन उत्तरी क्षेत्र को फिर से सक्रिय करने के प्रयास में तीसरे आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की
एनआईए फरवरी और नवंबर 2025 में इससे पहले इस केस में अजय सिंघल और विशाल सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी हैं। जांच एजेंसी के अनुसार यह मामला उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में माओवादी (Maoists) संगठन की कमजोर पड़ चुकी पकड़ को फिर से मजबूत करने की साजिश से जुड़ा है।
एनआईए के अनुसार प्रियंशु संगठन का एक्टिव सदस्य था, वह दिल्ली की क्षेत्रीय सेल कमेटी तथा रोहतक की सब-जोनल समिति का प्रभारी था। जुलाई 2025 में उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि वह वैचारिक प्रचार, भर्ती और कैडर को संगठित करने में शामिल था। वह फर्जी पहचान के जरिए भूमिगत गतिविधियां चला रहा था, और प्रतिबंधित साहित्य के प्रसार में भी उसकी भूमिका पाई गई। उसके पास से संगठन से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए, जिसके आधार पर उस पर आरोप तय किए गए हैं।
Created On :   14 Jan 2026 8:45 AM IST












