खुशी का दिन: पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को मकर संक्रांति,माघ बिहू और उत्तरायण की शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को मकर संक्रांति,माघ बिहू और उत्तरायण की शुभकामनाएं दीं
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के लोगों को पत्र लिखकर पोंगल की शुभकामनाएं दीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को मकर संक्रांति ,माघ बिहू और उत्तरायण की शुभकामनाएं दीं। संक्रांति के इस पावन अवसर को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है। मैं सूर्यदेव से सबके सुख-सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

सूर्यो देवो दिवं गच्छेत् मकरस्थो रविः प्रभुः।

उत्तरायणे महापुण्यं सर्वपापप्रणाशनम्॥

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा माघ बिहू के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। माघ बिहू को फसल, समृद्धि और एकजुटता की खुशी का त्योहार बताया। सभी के घर में खुशियां लाने और उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना की। यह त्योहार हर घर में खुशहाली, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाए। कृतज्ञता और सद्भाव की भावना हमें एक उज्ज्वल और अधिक समृद्ध भविष्य की ओर ले जाती रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के लोगों को पत्र लिखकर पोंगल की शुभकामनाएं दीं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तरायण की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माघ बिहू की शुभकामनाएं दीं

असम की राजधानी गुवाहाटी में लोग पारंपरिक माघ बिहू मेजी जलाने की रस्म में हिस्सा लेने के लिए लतासिल खेल के मैदान में जमा हुए

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करके सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की असीम शुभकामनाएं। तिल और गुड़ की मिठास से भरा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का यह दिव्य अवसर हर किसी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता लेकर आए। सूर्यदेव सबका कल्याण करें।

पीएम ने सभी देशवासियों को उत्तरायण की भी शुभकामनाएं दी। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। साथ ही त्योहार से एकता के बंधन को मजबूती मिलने और सकारात्मकता लाने की बात कही। पीएम ने कहा यह आनंदमय उत्सव एकता के बंधन को भी मजबूत करे और सभी के लिए समृद्धि और सकारात्मकता लाए।

Created On :   14 Jan 2026 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story