Bijapur Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, गोलाबारी जारी

सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, गोलाबारी जारी
  • बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
  • अब तक चार नक्सली हुए ढेर
  • जवानों ने शवों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में शनिवार की शाम हुई मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जवानों ने सभी के शव और उनके पास से INSAS-SLR राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।

मुठभेड़ अभी भी जारी

दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।

इससे पहले 18 जुलाई को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की टीम तलाशी पर निकली थी। मुखबिरों के बताए स्थान पर जब फोर्स पहुंची तो वहां मौजूद नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद जवानों ने उन पर जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए। उनके शवों के पास से AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए थे।

अब तक 206 नक्सली हुए ढेर

इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच 16 मुठभेड़ हुईं हैं, जिनमें 206 नक्सली मारे गए हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि सरेंडर कर दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान माकूल जवाब देंगे।

इसके साथ ही उन्होंने डेडलाइन जारी कर कहा था कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। उनके इस ऐलान के बाद बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गए हैं।

Created On :   26 July 2025 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story