Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 10 Oct 2025 5:50 PM IST
छत्तीसगढ़ नौकरी के नाम पर ठगी मामले में पूर्व कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व नेता को गिरफ्तार किया है। वहीं, सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, वन रक्षक और हॉस्टल अधीक्षक की नियुक्ति के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी की गई है। कई किश्तों में पीड़ित से यह राशि ली गई थी। इस पूरे मामले में सीआरपीएफ का एक आरक्षक भी शामिल बताया जा रहा है, जिसने पीड़ित की मुलाकात पूर्व कांग्रेस नेता से करवाई थी।
- 10 Oct 2025 5:35 PM IST
झारखंड निलंबित आईएएस छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, सेना की जमीन बेचने का आरोप
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद झारखंड कैडर के निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। न्यायमूर्ति जॉयमाला बागची और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है। छवि रंजन पिछले दो साल से भी अधिक समय से रांची में सेना से जुड़ी लैंड स्कैम मामले में न्यायिक हिरासत में थे। अदालत ने जमानत देते हुए उन्हें बिना अनुमति देश से बाहर नहीं जाने और आवश्यकता पड़ने पर जांच एजेंसियों से सहयोग करने का निर्देश दिया है।
- 10 Oct 2025 5:25 PM IST
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने किम जोंग-उन से मुलाकात की
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने प्योंगयांग में डीपीआरके श्रमिक पार्टी के महासचिव किम जोंग-उन से मुलाकात की। ली छ्यांग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार ने हमेशा चीन-डीपीआरके संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखा है। चीन और डीपीआरके के बीच पारंपरिक मैत्रीपूर्ण और सहयोगी संबंधों को बनाए रखना, मजबूत करना और विकसित करना हमारी अटल नीति है। चीन दोनों पार्टियों और देशों के शीर्ष नेताओं के संयुक्त मार्गदर्शन का पालन करने और द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा देने के लिए डीपीआरके के साथ काम करने को तैयार है। चीन डीपीआरके के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और रणनीतिक संचार को मजबूत करने, पारंपरिक मैत्री को और बढ़ावा देने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में समन्वय और सहयोग को बढ़ाने, बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने, बहुपक्षवाद की दृढ़ता से रक्षा करने और अधिक न्यायसंगत और उचित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के विकास को बढ़ावा देने को तैयार है।
- 10 Oct 2025 5:23 PM IST
शी चिनफिंग ने फिजी की स्वतंत्रता की 55वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फिजी की स्वतंत्रता की 55वीं वर्षगांठ पर फिजी गणराज्य के राष्ट्रपति रातू नाइकामा लालबालावु को बधाई संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने कहा कि फिजी, चीन लोक गणराज्य के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला प्रशांत द्वीप देश था। पिछली आधी सदी में, दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं और फलदायी परिणाम प्राप्त हुए हैं। मैं चीन-फिजी संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और राष्ट्रपति लालबालावु के साथ मिलकर चीन-फिजी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए काम करने को तैयार हूं।
- 10 Oct 2025 5:16 PM IST
हरिद्वार के पीठ बाजार में हड़कंप पटाखों पर कार्रवाई के बाद अब जीएसटी विभाग की छापेमारी
उत्तराखंड के हरिद्वार के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र पीठ बाजार में शुक्रवार को अचानक राज्य कर (जीएसटी) विभाग की टीम की छापेमारी की। इस छापेमारी से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। अभी कुछ ही दिनों पहले प्रशासन ने यहां पटाखों के भंडारण पर कार्रवाई की थी और अब जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है।
- 10 Oct 2025 5:06 PM IST
सामरिक सुरक्षा और हथियार नियंत्रण पर चीन का रुख और नीति
80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में चीनी विदेश मंत्रालय के शस्त्र नियंत्रण विभाग के महानिदेशक सुन श्याओपो ने आम बहस में भाग लिया और उन्होंने रणनीतिक सुरक्षा और हथियार नियंत्रण के मुद्दों पर चीन का रुख और नीति को स्पष्ट किया, तथा बहुपक्षवाद का पालन करने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने, वादे निभाने और अंतर्राष्ट्रीय कानून के शासन की रक्षा करने के सिद्धांतों का पालन करने, तथा सुधार और नवाचार का पालन करने और अंतर्राष्ट्रीय शासन में सुधार करने का आह्वान किया।
- 10 Oct 2025 4:58 PM IST
विश्व महिला शिखर सम्मेलन में चीन के अनुभव से सीखने की आशा डोमिनिका की राष्ट्रपति
डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने राजधानी रोसेउ स्थित राष्ट्रपति भवन में सिन्हुआ समाचार एजेंसी को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, "मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग को महिलाओं के मुद्दों के लिए उनकी निरंतर वकालत, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और दुनिया भर में महिलाओं के विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।"
- 10 Oct 2025 4:38 PM IST
कफ सिरप केसः दवा दुकानों की चेकिंग करने उतरे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, 300 से ज्यादा सैंपल जांच को भेजे
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत होने और तीन-तीन कफ सिरप को बैन करने के मामले को लेकर के झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सड़कों पर शुक्रवार को उतरे और दवा दुकानों में जाकर कफ सिरप की जांच की।
- 10 Oct 2025 4:21 PM IST
भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद दिया बयान
भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद कहा, "यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो। मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ यह अन्याय हो रहा है। बस इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं। यहां पर चुनाव को लेकर या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है।"
- 10 Oct 2025 4:00 PM IST
RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान की मुलाकात पर दी प्रतिक्रिया
RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान की मुलाकात पर कहा, "दोनों एक ही पार्टी के लोग हैं, एक पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं और दूसरे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो ये मुलाकात सामान्य मुलाकात है। हां इतना जरूर है कि अब समाजवादी पार्टी आजम खान के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है लेकिन जब आजम खान को राजनीतिक दुर्भावना से जेल भेजा गया था तो आजम खान के बचाव में एक बार भी समाजवादी पार्टी ने भूल कर भी आवाज नहीं उठाई। स्वाभाविक रूप से जहां पर समाजवादी पार्टी को आजम खान के सम्मान में सड़क पर आना चाहिए था, उस समय वे मौन साधे बैठे थे, तो अब घड़ियाली आंसू बहाने से क्या फायदा?"
Created On :   10 Oct 2025 8:00 AM IST