Maoists Surrender: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, एक करोड़ रुपए से ज्यादा के ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, एक करोड़ रुपए से ज्यादा के ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के आत्मसमर्पण की खबरें सामने आ रही है, लेकिन इस बार ऐसे माओवादी संगठन ने हथियार डले है, जिन पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित था।

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के आत्मसमर्पण की खबरें सामने आ रही है, लेकिन इस बार ऐसे माओवादी संगठन ने हथियार डले है, जिन पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों की यह सफल कार्रवाई राज्य के दंतेवाड़ा में हुई, जहां पर शुक्रवार को 63 नक्सलियों ने सरेंडर किया। इनमें 18 महिला नक्सली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें पश्चिम बस्तर डिवीडन कमेटी के सचिव मोहन कड़ती और उनकी पत्नी भी शामिल है।

अन्य नक्सली संगठनों को लगा बड़ा झटका

इस बड़े पैमाने पर हुए आत्मसमर्पण से इलाके के नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है। ये आत्मसमर्पण की कार्रवाई केवल राज्य में नहीं हो रही है, बल्कि राज्य के बाहर भी हो रही है। इससे इस बात का संकेत मिल रहे है कि छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ सफल प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। उस वजह से उनका प्रभाव और लोगों में डर धीरे-धीरे समाप्त होते हुए नजर आ रहा है। वहीं, नक्सली वापस अपनी मुख्यधारा में वापस आ रहे हैं।

मुख्यधारा में लाने के लिए किए जा रहे ये प्रयास

नक्सली इलाकों में सुरक्षा बल द्वारा लगातार सघन ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा हा है। इस वजह से उन्हें सरेंडर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आत्मसमर्पण किए गए माओवादियों को सरकार पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। इसके तहत उनहें बेहतर जीवन जीने के मौके और व्यवस्थाएं प्रदान की जाएगी, ताकि उनमें सफल सुधार की उम्मीद की जा सके और विकास कार्यों को गति प्रदान हो। यह कार्रवाई राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर उभरी है।

Created On :   9 Jan 2026 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story