Swachh Survekshan Awards: स्वच्छता सर्वे में बजा मध्यप्रदेश के डंका, अलग-अलग कैटेगरी में किया शानदार प्रदर्शन, इंदौर और भोपाल के अलावा इन शहर ने जीता अवॉर्ड

- स्वच्छ सर्वे में कायम मध्यप्रदेश के दबदबा
- राज्य के भोपाल और इंदौर समेत इन शहरों टॉप-10 में बनाई जगह
- भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी बना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश ने अपना दबदबा कायम रखा है। स्वच्छता सर्वे-2024 की अलग-अलग श्रेणियों में राज्य का प्रदर्शन शानदार रहा है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की सुपर स्वच्छ लीग सिटी कैटेगरी में इंदौर टॉप पर बरकरार है। सरकार ने पहली बार सुपर स्वच्छ लीग कैटेगरी बनाई है। इस कैटेगरी में वहीं शहर हैं जो कि बीते दो साल से टॉप-3 में अपनी जगह बना रहे थे।
भोपाल नंबर 5 से दूसरी पोजिशन पर पहुंचा
सामान्य स्वच्छता रैंकिंग में अहमदाबाद पहले और भोपाल दूसरे स्थान पर रहा। इस कैटेगरी में पिछली बार भोपाल पांचवे स्थान पर था। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाला जबलपुर शहर पांचवे और ग्वालियर 14वें नंबर पर रहा। इसके साथ ही भोपाल ने देश की सबसे स्वच्छ राजधानी और वाटर+ सिटी का गौरव भी बरकरार रखा है।
देवास देश में नंबर-1
3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की लीग में उज्जैन चौथे पायदान पर रहा। 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों में देवास ने देशभर में शीर्ष रैंकिंग पाई। देवास को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। साथ ही दूसरी बार वाटर प्लस सिटी का सर्टिफिकेट भी मिला है। जबकि 20 हजार से कम आबादी की श्रेणी में मध्यप्रदेश का ही शाहगंज तीसरे और बुधनी पांचवे स्थान पर रहा। इसके अलावा मध्य प्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड का पुरस्कार मिला। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में आबादी के आधार पर 5 कैटेगरी बनाई थीं।
यह पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में दिए गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भोपाल व इंदौर के महापौर को ये पुरस्कार दिए। वहीं स्वच्छ शहरों की सूची में जगह बनाने पर भोपाल, इंदौर समेत एमपी के अन्य शहरों में जश्न मनाया गया।
Created On :   17 July 2025 8:00 PM IST