Dalai lama in Ladakh: फिर तिलमिला सकता है चीन! तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को लेकर लद्दाख पहुंचा भारतीय वायुसेना का विमान

- सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ लद्दाख पहुंचे दलाई लामा
- दलाई लामा के कार्यालय ने अप्रत्यक्ष रूप से दी चेतावनी
- लेह एयरपोर्ट पर सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिब्बती अध्यत्मिक गुरू दलाई लामा इस समय एक महीने के लिए लद्दाख की यात्रा पर हैं। ऐसे में एक बार फिर से चीन को मिर्ची लग सकती है। पहले से ही चीन दलाई लामा के उत्तकाधिकारी को लेकर नाराज है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से शनिवार को 14वें दलाई लामा लद्दाख पहुंच गए हैं। उनको भारत सरकार ने वायुसेना के सी-130 विमान से भेजा गया है। इसके अलावा उन्हें जेड प्लास श्रेणी की सिक्युरिटी भी प्रदान की है। जब वह लेह एयरपोर्ट पर उतरे तो उस समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।
कमांडोज़ की निगरानी में दलाई लामा
भारत सरकार ने दलाई लामा को जेड प्लास श्रेणी और CRPF के कमांडोज़ की सुरक्षा में लद्दाख भेजा है। उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की गलती न हो इसके लिए लद्दाख पुलिस ने भी सुरक्षा के कंड़े इंतजाम किए हैं। एक महीने तक दलाई लामा लद्दाख में रहेंगे, इस दौरान वे जनसभाओं व धर्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं।
चीन को दी अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी
दलाई लामा का यह दौरा उस समय हो रहा है, तब वे अपने नए उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इसी बीच उनके कार्यलय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'इस मामले में किसी और को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।' ये उनकी टिप्पणी अप्रत्यक्ष रूप से चीन की ओर इशारा कर सकती है। यह बयान इसलिए दिया गया है कि चीन ने कहा था कि 15वें दलाई लामा चीन की तरफ से चुना जाएगा। बता दें कि दलाई लामा की पिछली लद्दाख की यात्रा साल 2023 में हुई थी, जिसके बाद से अब हो रही है। पिछले साल यानी 2024 में भी दलाई लामा की अमेरिका यात्रा थी, लेकिन घुटने की सर्जरी के कारण उसे कैंसिल करना पड़ा था।
Created On :   13 July 2025 1:27 AM IST