LCA Mark 1A: भारतीय वायुसेना की बढ़ने वाली है ताकत, ये 97 फाइटर विमान खरीदने की मिली मंजूरी

भारतीय वायुसेना की बढ़ने वाली है ताकत, ये 97 फाइटर विमान खरीदने की मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत पहले से और मजबूत होने वाली है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने इंडियन एयरफोर्स के लिए 97 और LCA Mark-1A तेजस फाइटर प्लेन खरीदने पर मंजूरी दे दी है। इसके लिए सरकार 62 हजार करोड़ रूपए खर्च करने जा रही है। इससे पहले IAF ने 83 LCA तेजर जेट के ऑर्डर दिए थे।

इस विमान के लेने वाले है जगह

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इन फाइटर जेट्स रा निर्माण हिंदुल्कान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी करेगी। लड़ाकू विमानों के ये दूसरा ऑर्डर होने वाला है। केंद्र सरकार कुछ साल पहले 83 फाइटर जेट्स के ऑर्डर दे चुकी थी। इसके लिए सरकार ने करीब 48 हजार करोड़ रूपए खर्च भी किए थे। अब ये नए विमान मिग-21 की जगह लेने वाले हैं, जो भारतीय वायुसेना के लिए पुराने हो चुके हैं।

भारतीय सेना आने वाले कुछ सप्ताह में मिग-21 पूरी तरह से बाहर कर देगा। इसकी जगह एलसीए मार्क-1A एक अत्याधुनिक फाइटर जेट है, इस विमानों में पहले से बेहतर एवियोनिक्स, आधुनिक रडार तकनीक और उच्च स्तर की मारक क्षमता से लैंस होंगे। इनको बनाने के लिए 65 फीसदी स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत न सिर्फ रक्षा क्षेत्र में तकनीकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, बल्कि एयरोस्पेस इंडस्ट्री में भी बड़ा फायदा मिलने वाला है।

19 सितंबर को होने वाली है विदाई

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी से वायु सेना 200 से अधिक LCA Mark2 और इसके साथ ही इतनी ही संख्या में पांचवीं पीढ़ी की एडवांस्ड फाइटर जेट खरीदने की डील हासिल करने वाली है।

बता दें कि इंडियन एयरफोर्स अपने सबसे पुराने और ऐतिहासिक लड़ाकू विमान मिग-21 को आगामी 19 सितंबर 2025 को गुड बाय कहने जा रही है। इनका विदाई समारोह चंडीगढ़ एयरबेस पर 23 स्क्वाड्रग (पैंथर्स) एक खास मौके पर विदाई दी जाएगी।

Created On :   20 Aug 2025 12:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story