Guru Purnima 2025: देशभर में गुरु पूर्णिमा की धूम, पीएम मोदी-अमित शाह और सीएम योगी ने देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

- देश में गुरु पूर्णिमा का उत्साह
- पीएम मोदी ने दी लोगों को बधाई
- सीएम योगी-शाह ने भी शेयर किया पोस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में गुरु पूर्णिमा की धूम देखने को मिल रही है। लोगों में काफी उत्साह है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को बधाई दी है। सभी दिग्गजों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं दी। चलिए जानते हैं सभी ने क्या-क्या कहा?
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा के हार्दिक अवसर पर खूब सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पोस्ट किया- सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं।
सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं।Best wishes to everyone on the special occasion of Guru Purnima.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2025
गृह मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी गुरुजनों को नमन करता हूं। भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य का संबंध शिक्षा-दीक्षा के साथ ही आजीवन मार्गदर्शन का माध्यम भी होता है। हमारे इतिहास में गुरुओं ने सदैव शिष्यों में नैतिक मूल्य, ज्ञान, आचरण, संस्कृति तथा मातृभूमि के प्रति निष्ठा का भाव जगाने का कार्य किया है। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सभी गुरुओं को शुभकामनाएं देता हूं।
'अंधकार से प्रकाश की ओर..'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध और अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है। शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोड़ने वाले महान गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सादर नमन।
Created On :   10 July 2025 10:12 AM IST