उत्तराखंड: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत, राहत व बचाव अभियान जारी

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत, राहत व बचाव अभियान जारी
  • भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़
  • मौके पर राहत एवं बचाव अभियान जारी
  • गढ़वाल मंडल आयुक्त ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, गढ़वाल। उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत की खबर है। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है।

हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

भगदड़ मचने के हादसे में कई लोगों के बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। हालांकि आपको बता दें मृतकों और घायलों की अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन पुलिस के सहयोग से घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने में लगी हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रविवार के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बढ़ गई। अफरा-तफरी की वजह से स्थिति बेकाबू हो गई।

भगदड़ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुटी। हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने हालातों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी है। बताया जा रहा है कि सीढ़ियों वाले रास्ते से घटना की शुरुआत हुई। एक निजी न्यूज चैनल ने आशंका जताई है कि सीढ़ियों में बिजली का करंट उतर आता था, जिसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मची।

Created On :   27 July 2025 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story