Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ा जिले में रविवार को भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। किश्तवाड़ा के सुदूर वन क्षेत्र सिंहपुर में भारतीय सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर दी।
किश्तवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
इस मुठभेड़ के बारे में सेना के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर को चतरू क्षेत्र के मन्द्रल-सिंघूरा के पास सोननार गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान गोलीबारी शुरू हुई। इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं और संयुक्त अभियान के दौरान वे इलाके में फंस गए हैं।
आतंकियों की मौजूदगी पता चलने के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेर लिया है जिससे आतंकी भागने में सफल न हो सकें। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। हालांकि आतंकवादियों की पहचान के बारे में आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऑपरेशन आगे बढ़ने पर और जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़े -अमृत भारत एक्सप्रेस ने डिब्रूगढ़ से गोमती नगर की यात्रा शुरू की, मंत्री प्रसन्ना फुकन ने जताया पीएम मोदी का आभार
किश्तवाड़ा में सुरक्षा के किए गए पुख्ते इंतजाम
पुलिस और सेना के जवान सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मुठभेड़ के चलते भारी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जैश से जुड़े आतंकियों के पास AK-47 राइफल्स, ग्रेनेड और अन्य हथियार होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके की निगरानी बढ़ा दी है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने पास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। किश्तवाड़ प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Created On :   18 Jan 2026 6:31 PM IST












