UP News: महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बीजेपी के सहयोगी दलों को दी नसीहत

महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बीजेपी के सहयोगी दलों को दी नसीहत
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम जहां पर थे हम वहीं हैं आप अन्य नेताओं से पूछिए वो कहा हैं।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसको लेकर ही इमरान मसूद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने घटक दलों को खा गई है, जिस पर अजित पवार और एकनाथ शिंदे को विचार करना चाहिए। हमारी स्थिति पर क्या कहा जाए, हम जहां थे वहीं हैं लेकिन अन्य नेताओं से पूछिए कि वो कहां खड़े हैं। इसके अलावा भी उन्होंने जमकर बयान दिया है।

क्या बोले इमरान मसूद?

इमरान मसूद ने बीजेपी के घटक दलों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी स्थिति पर क्या ही कहा जाए, हम तो जहां थें, वहीं पर खड़े हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे और अजित पवार से पूछिए कि वे कहां खड़े हैं। उनके साथ खड़े सभी साथी दलों का वजूद खत्म हो गया है। जो शिवसैनिक BMC में शिवसेना का झंडा फहराते थे, उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए, 45 साल बाद, उनका कंट्रोल खत्म हो गया है, चाहे वह एकनाथ शिंदे हों या उद्धव ठाकरे, उन्हें इस पर सोचना चाहिए। NCP के साथ भी यही हाल है। BJP अपने ही साथी दलों को खत्म कर देती है।

कांग्रेस के रिजल्ट्स पर भी बोले मसूद

इमरान मसूद ने चुनाव में कांग्रेस के रिजल्ट्स को लेकर कहा है कि पहले भी तो 30 ही सीटें जीती थीं। जो प्रचारित किया जा रहा है वैसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि हम जहां पर पहले खड़े थे, आज भी वहीं ही खड़े हैं लेकिन जो घटक दल बीजेपी के साथ खड़े हैं उनका अस्तित्व खत्म हो गया है। बीएमसी में शिवसेना का झंडा फहराते थे, उन शिवसैनिकों को सोचना चाहिए कि 45 साल के बाद वहां से उनका कब्जा ही खत्म हो गया है।

Created On :   17 Jan 2026 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story