Bihar Politics: 'हमें लगता है कि रोहिणी की बात को नहीं मानेंगे...' जीतन राम मांझी ने लालू यादव की बेटी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

हमें लगता है कि रोहिणी की बात को नहीं मानेंगे... जीतन राम मांझी ने लालू यादव की बेटी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक बयान का समर्थन किया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक बयान का समर्थन किया है। जिसमें उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव को एक सलाह दी है कि उनको समीक्षा करने से सबसे ज्यादा जरूरी आत्ममंथन करने की है। इस केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रोहिणी आचार्य ने सही बात कही है क्योंकि इन लोगों ने रोहिणी को गाली-गलौज और मारपीट करके घर से निकाल दिया था।

लालू परिवार पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

गयाजी में जीतम राम मांझी ने कहा कि उन्होंने ऐसे लड़की को बाहर निकाल दिया था, जिसने अपने पिता की जान बचाने के लिए किडनी तक दे दी थी। उन्होंने कहा कि रोहिणी अपने परिवार को ठिक देखना चहाती है। इस वह से उन्होंने उनके के लिए अच्छी बात बोली है। उन्होंने यह भी कहा कि अब लालू यादव और उनके परिवार के लोगों पर निर्भर है कि उनकी बातों को कितना कैरीआउट करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "हमें लगता है कि रोहिणी की बात को नहीं मानेंगे और जो अपना कर रहे हैं वही करते रहेंगे। वह ठीक कहती है कि किसी जयचंद के घेरे में रहकर पार्टी का सर्वनाश किया गया है, जिसके कारण चुनाव में भारी क्षति हुई। इसलिए रोहिणी ने कहा कि मंथन नहीं आत्ममंथन करना चाहिए।"

तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज पर दी प्रतिक्रिया

मकस संक्रांति के मौके पर लालू यादव के बड़े बेटे ने तेज प्रताप यादव ने दही-चूड़ा भोजा में लालू यादव के शामिल होने को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा, "तेज प्रताप यादव ने अच्छी राजनीति की है। तेज प्रताप में गंभीरता है, आगे की सोच है. संपर्क करने की ताकत है। उनके कहने पर लोग शामिल हुए। तेज प्रताप ने साबित कर दिया है कि वह घर से निकलने के लायक नहीं थे। बाकी जो बचा था वही घर से निकलने लायक था।"

Created On :   17 Jan 2026 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story