BMC Election Result 2026: उद्धव ठाकरे ने मुंबई हार पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, BJP पर भड़कते हुए पार्टी में टूट को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की मुंबई समेत 29 निकाय चुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में शिवसेना (उद्धव गुट) को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद शनिवार को उद्धव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी पर जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित किया और हार के कारणों पर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने महायुति पर भी निशाना साधा है।
यह भी पढ़े -एकनाथ शिंदे को सताने लगा पार्षदों में टूट का डर, बिना समर्थन के बीएमसी की सत्ता का बिगड़ सकता है गणित
चुनाव परिणामों पर दी प्रतिक्रिया
उद्धव ठाकरे ने ताजा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी की सफलता किसी एक चेहरे की वजह से नहीं, बल्कि उन जमीनी कार्यकर्ताओं की मेहनत के परिणाम है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ चेहरा हूं, असली वास्तुकार तो वो लोग हैं जो गली-मोहल्लों में पार्टी के लिए खड़े रहे।"
बीजेपी पर लगाया सीधा आरोप
शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख का माना कि यह संघर्ष बेहद कठिन परिस्थितियों में किया गया, जब सत्ता, संसाधन और संस्थागत ताकत उनके पक्ष में नहीं रही थी। उन्होंने बीजेपी पर सीधा आरोप लगया कि उनके विरोधी यह सोच रहे हैं कि कागज और चुनाव चिन्ह छीनकर शिवसेना को समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन यह संभन नहीं हो पाएगा क्योंकि 'माटी से जुड़ी शिवसेना' को कोई खत्म नहीं कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि सत्ता पक्ष ने हमे तोड़ने के लिए 'शक्ति, पैसा और धमकी' का इस्तेमाल किया गया था। इसके जरिए हमे तोड़ने की कोशिश की और इससे दलबदल को बढ़ावा मिला। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए, वे भले ही सत्ता के साथ में है, लेकिन असली शिवसैनिकों को निष्ठा आज भी अपने उसुलों पर अडिग है, जिसे खरीदा नहीं जा सकता है।
भविष्य में मुंबई के मेयर की जताई इच्छा
उद्धव ठाकरे ने भविष्य की तरफ देखते हुए मुंबई में अपनी पार्टी के मेयर की इच्छा को दोहराया है। उन्होंने बताया कि अंतिम निर्णय भले ही ईश्वर के हाथ में हो, लेकिन यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनके साथ विश्वासघात करके यह जीत हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा, 'मुंबई को बाहरी ताकतों के हाथ गिरवी' रख दिया गया है, जिन्हें मराठी जनता कभी भी माफ नहीं करने वाली है।
Created On :   17 Jan 2026 5:30 PM IST













