Priyanka Gandhi on Anandu Aji Case: केरल के अनंदु अजी मामले से गरमाई सियासत, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने RSS पर लगाए ये गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेत्री और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरएसएस पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए है। ये आरोप उन्होंने 24 वर्षीय युवक अनंदु अजी की आत्महथा के मामले में लगाया है। कांग्रेस सांसद ने इस मामले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा कि अजी ने अपनी आत्महत्या वाले संदेश में कहा कि उन्हें कई दफा आरएसएस के सदस्यों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद उसने खुदखुशी की।
प्रियंका गांधी ने इस मामले में कही ये बात
प्रियंका गांधी ने आगे बताया कि आरएसएस से अकेले अजी पीड़ित नहीं थे। उनके शिविरों में बड़े पैमाने पर यौन शोषण के मामले हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह आरोप सही साबित होते हैं तो यह मामला भयावह हो सकता है। क्योंकि पूरे देश में लाखों की संख्या में युवा और किशोर इन शिविरों का हिस्सा होते हैं। कांग्रेस नेत्री ने आरएसएस चीफ से अपील की है कि वे इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे ताकि सच्चाई बाहर आ सकें।
प्रियंका गांधी ने इस मामले की तुलना लड़कियों के साथ होते आ रहे यौन शोषण के बराबर बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इन अत्यंत निंदनीय अपराधों के प्रति मौन का सिलसिला खत्म कर देना चाहिए।
वीके सनोज ने इस मामले में लगाए ये आरोप
अनंदु अजी की खुदखुशी के मामले ने राजनीतक रंग ले लिया है। वहीं, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के राज्य सचिव वीके सनोज ने इस घटना को राजनीति में बदलने की कोशिश की है। और उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी आत्महत्या में यह संगठन पूरी तरह से शामिल था। और उसने इसकी सदस्यता 14 साल की उम्र में ही ले ली थी।
सनोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि मृतक ने अपने पूरे अनुभव साझा किए थे, इसमें यौन शोषण, शारीरिक हमले और अपने मित्र व वरिष्ठ आरएसएस के सदस्यों के जरिए डराने धमाके वाली बातों का जिक्र किया था। मरने वाला इस संगठन का एक्टीव मेंबर था
Created On :   13 Oct 2025 1:24 AM IST