Malegaon Municipal Corporations: मेयर पद को लेकर बढ़ी मालेगांव की चिंता, इस्लाम पार्टी ने दूसरे दल से मांगा समर्थन, तो राजनीति हुई तेज

मेयर पद को लेकर बढ़ी मालेगांव की चिंता, इस्लाम पार्टी ने दूसरे दल से मांगा समर्थन, तो राजनीति हुई तेज
मालेगांव महानगरपालिका चुनाव के बाद ही मेयर पद के लिए बहुमत के आंकड़े को कोई भी दल पार नहीं कर पाया है। मेयर पद के लिए 84 सीटों में से 43 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मालेगांव महानगरपालिका चुनाव के रिजल्ट्स होने के बाद फिर से सियासत गरमाई हुई है। मालेगांव में मेयर पद के लिए किसी के पास बहुमत नहीं है। मेयर पद के लिए इस्लाम पार्टी ने एआईएमआईएम ने समर्थन मांगा है। मालेगांव में इस्लाम पार्टी ने एआईएमआईएम से समर्थन मांगा है और दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है। मालेगांव महानगरपालिका चुनाव के बाद मेयर पद के लिए बहुमत आंकड़ा 43 है और कुल सीटें 84 हैं। लेकिन यहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त नहीं हुई है।

किसको मिली सबसे ज्यादा सीटें?

इस्लाम पार्टी मालेगांव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। चुनाव में इस पार्टी को 35 सीटें मिली हैं और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 21 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी को 5 सीटें, बीजेपी को 2 सीटें, शिवसेना शिंदे गुट को 18 सीटें और कांग्रेस ने 3 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है।

इस्लाम पार्टी को कितने वोट मिले?

मालेगांव महानगपालिका चुनाव में इस्लाम पार्टी के प्रदर्शन की पूरे महाराष्ट्र में चर्चा जारी है। मुस्लिम बहुल शहर मालेगांव में नई पार्टी इस्लाम ने 41.7 प्रतिशत वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज की है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 25 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 21.4 प्रतिशत तक वोट मिले हैं। महाराष्ट्र में 29 महानगपालिकाओं के लिए चुनाव को हुए थे। इसके बाद 16 जनवरी को नतीजों का ऐलान हुआ है।

किसकी पार्टी है इस्लाम?

इस्लाम पार्टी की स्थापना आशिफ शेख रशीद ने की थी। आशिफ शेख अविभाजित एनसीपी के नेता रह चुके हैं और वे एनसीपी से एमएलए पद पर भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अगस्त 2024 इस्लाम पार्टी बनाई थी और इसके पहले वे कांग्रेस में भी काम कर चुके हैं।

Created On :   19 Jan 2026 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story