मौसम अपडेट: दिल्ली में छाए रह सकते हैं बादल, यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है देश के राज्यों का मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों से मानसून ने अलविदा कह दिया है लेकिन इससे पहले ही एक बार मौसम ने फिर करवट ली है। कुछ-कुछ राज्यों में फिर से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण भारत तक कई जगहों पर तेज पानी गिरने की संभावना है। बीते दिन में भी कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी कई राज्यों के मौसम में बदलाव नजर आएगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर कई दिनों से भारी उमस हो रही है और बादल छाए रहते हैं। आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और तेज गर्मी परेशान करेगी। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना जताई गई है।
यूपी में कैसा रहने वाला है मौसम?
यूपी के आज अधिकांश जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें अयोध्या, बहराइच, खीरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बांदा और मिर्जापुर के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।
बिहार में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन चार दिनों में बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों तेज से भी ज्यादा तेज बारिश हो सकती है, जिसको देखते हुए लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है।
एमपी में कैसा रहेगा मौसम?
एमपी के मौसम के बारे में बात करें तो, आज प्रदेश के करीब 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। जिसमें रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सतना, मंडला, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और छिंदवाड़ा के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।
Created On :   3 Oct 2025 12:57 PM IST