मौसम अपडेट: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, यूपी-बिहार में हो सकती है हल्की बारिश, एमपी में तेज बारिश का दौर जल्द होगा जारी, जानें कैसा रहने वाला है देश के मौसम का हाल

- देशभर में बारिश का सिलसिला जारी
- महाराष्ट्र में ज्यादा से भी बहुत ज्यादा बारिश की संभावना
- यूपी-बिहार में हल्की बारिश का दौर जारी
- जानें कैसा रहने वाला है आपके देश के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं पर भारी बारिश ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। तो कहीं पर उमस से राहत मिल रही है। आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी-बिहा में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं, दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी भारी बारिश से लोगों को जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहने वाला है मौसम?
यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही गर्मी और उमस से भी राहत मिलने की संभावना है। प्रदेश में 23-24 अगस्त को भारी से भी बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। लेकिन प्रदेश में मानसून कमजोर होने से हल्की से भी बहुत हल्की बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में तीखी धूप देखने को मिली है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है, लेकिन किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश
पहाड़ी इलाकों में अब भी भारी बारिश का दौर थमा नहीं है। उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश तक सभी पहाड़ी इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है।
कई जगहों पर बादल फट गया है, जिससे लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी सुरक्षित जगह जाना पड़ रहा है।
पश्चिम भारत में भारी बारिश
पश्चिम भारत के राज्यों के बारे में जानें, तो यहां पर भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।
महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण, गोवा जैसे कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
Created On :   19 Aug 2025 11:24 AM IST