Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम में हुए हादसे पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा फैसला, कहा- 'अगले दो दिन तक...'

बागेश्वर धाम में हुए हादसे पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा फैसला, कहा- अगले दो दिन तक...
  • बागेश्वर धाम में टीन का शेड गिरने से बड़ा हादसा
  • हादसे में एक शख्स की हुई मौत
  • पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लिया बड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बुधवार को भारी बारिश के चलते टीन की शेड गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद घायलों को अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले यानी 4 जुलाई को उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है।

घटना पर धीरेंद्र शास्त्री की आई पहली प्रतिक्रिया

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने दावा करते हुए कहा कि यह घटना इतनी बड़ी नहीं है, जितना न्यूज में दिखाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस हादसे के मद्देनजर तय किया है कि वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए।

अपनी कथा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "अत्यधिक बारिश के कारण यहां छोटी सी घटना हुई, लेकिन किसी ने गलत न्यूज चला दी कि टीन शेड गिर गया है. हमने सोचा इतना मजबूत शेड एक दिन में कैसे गिर गया? एक पुराने ग्राउंड में टेंट पर लगी पॉलीथीन में अत्यधिक पानी भर गया था. वहां, पाइप वाला छोटा टेंट लगा था, जिसका छोटा सा पाइप गिर गया था."

बागेश्वर धाम सरकार ने बताया, "न्यूज में बढ़ा चढ़ाकर कह दिया गया कि टीन शेड गिर गया और बड़ा हादसा हो गया। हमें आश्चर्य हुआ, वहां अब दरबार भी नहीं लगता, पहले लगता था। 4-5 लोग बारिश से बचने के लिए वहां बैठे हुए थे, उनको चोटें आईं।"

किसी पर भी दुख आए, वह दुख तो अपना ही है - धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "हमको मन में बहुत दुख लगा, इसलिए आज और कल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर रहे हैं। क्योंकि टीन शेड की कोई घटना नहीं है, फिर भी धाम क्षेत्र अपना है। सब अपने हैं, वह परिवार भी अपना ही है। किसी पर भी दुख आए, वह दुख तो अपना ही है।"

इसके अलावा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "भगवान की प्राकृतिक वर्षा में कहीं बिजली गिर जाती है, कहीं बादल फट जाते हैं. जेहि विधि लिखा सो तेहि विधि होई. इसपर किसी का बस नहीं है. सब कह रहे थे कि कार्यक्रम पर विराम नहीं लगाया जाए, लेकिन हमारा मन नहीं माना. अनुष्ठान कथा पर विराम नहीं लगा सकते, इसलिए क्रम पूरा किया जाएगा।"

आगे बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, "...लेकिन सबसे हमारी प्रार्थना है, जिसने भी पॉलीथीन लगाए हैं, उसकी जगह कोई मजबूत चीज लगाएं। इस क्षेत्र में बारिश खूब होती है और लाखों लोग भी आते हैं। इसलिए दुकान और बाहर के टेंट को मजबूत रखें ताकि किसी को कष्ट न पहुंचे।"

Created On :   3 July 2025 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story