New Jobs Data: जनवरी में 22 लाख लोगों को मिला रोजगार, ESIC और EPFO ने जारी किए आंकड़े

12 lakh new jobs created in January formal sector 12 lakh new members joined esic epfo ESIC payroll data
New Jobs Data: जनवरी में 22 लाख लोगों को मिला रोजगार, ESIC और EPFO ने जारी किए आंकड़े
New Jobs Data: जनवरी में 22 लाख लोगों को मिला रोजगार, ESIC और EPFO ने जारी किए आंकड़े
हाईलाइट
  • ESIC और EPFO ने जारी किए रोजगार के ताजा आंकड़े
  • जनवरी महीने में ESIC से जुड़े 12.06 लाख नये सदस्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इस साल जनवरी महीने में 22 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है, इसका खुलासा ESIC और EPFO के ताजा आंकड़ों में हुआ है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में 12.06 लाख नये रोजगार मिले हैं, जबकि, इससे पहले दिसंबर महीने में विभिन्न क्षेत्रों के 12.90 लाख नए सदस्य ESIC से जोड़े गए थे।

ESIC और EPFO से जुड़े नए लाखों सदस्य
नए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में ESIC से 12.06 लाख नये सदस्य जुड़े हैं, जबकि दिसंबर में इस योजना से 12.90 लाख नये सदस्य जुड़े थे। इसी तरह, EPFO में जनवरी 2020 में 10.45 लाख नये सदस्य जुड़े जबकि दिसंबर में इस संगठन से 9.12 लाख नये सदस्य जुड़े थे।

NSO की रिपोर्ट में दी गई जानकारी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की रिपोर्ट में बताया गया है कि, वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ESIC से सकल 1.49 करोड़ नये सदस्य जुड़े हैं। सितंबर 2017 से लेकर जनवरी 2020 के दौरान कुल 3.62 करोड़ नये अंशधारक ईएसआईसी योजना से जुड़े हैं। बता दें कि, ये आंकड़े ESIC, रिटायरमेंट फंड बॉडी और पेंशन फंड प्राधिकरण की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं के आधार पर जुटाए गए। जनवरी, 2020 में अकेले ईपीएफओ ने 10.45 लाख नए सदस्यों को जोड़ा है, जो दिसंबर में 9.12 लाख थे।

Lockdown: कोरोना से लड़ने के लिए योगी सरकार ने पान-मसाले पर लगाया बैन

रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, 2018- 19 में EPFO से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नये सदस्य जुड़े थे। सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान नये रजिस्ट्रेशन की संख्या 15.52 लाख रही। सितंबर 2017 से लेकर जनवरी 2020 के बीच करीब 3.20 करोड़ नये सदस्य कर्मचारी भविष्य निधि योजना से जुड़े।

Created On :   26 March 2020 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story