Army soldier ranjit singh tomar martyr during terrorist attack in jammu and kashmir

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सामना करते हुए मध्य प्रदेश का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान रंजीत सिंह तोमर दतिया जिले के रेव गांव निवासी थे। रंजीत की शहदात की खबर मिलते ही घर में माहौल गमगीन हो गया है। रेव गांव के लोग रंजीत के घर पहुंच गए हैं, उन्हें गर्व है कि रंजीत ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण दे दिए।

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को आतंकवादियों से कुपवाड़ा में मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रंजीत सिंह को पेट में गोली लग गई थी। अब रंजीत का पार्थिव शरीर विमान के द्वारा लखनऊ पहुंचेगा। इसके बाद झांसी मार्ग से होते हुए दतिया जिले के रेव गांव पहुंचेगा। शहीद हुए इस जवान की सूचना मिलने पर पूरे दतिया में शोक की लहर छा गई। रिश्तेदार और चाहने वाले उनके घर पहुंच रहे हैं।

शहीद रंजित ने करीब सात साल पहले आर्मी ज्वाइन की थी। वे फिलहाल सेना की 28 आरआर रेजीमेंट में सैनिक के पद पर थे। उनके पिता प्रताप सिंह तोमर किसान हैं और घर में दो छोटे भाई हैं, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं।

Created On :   8 July 2018 11:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story