महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अवनी लखेरा को भेजा पत्र, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ परियोजना का नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर

Avani Lekhara became the brand ambassador of Rajasthan governments project
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अवनी लखेरा को भेजा पत्र, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ परियोजना का नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
Paralympics 2020 Gold medalist महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अवनी लखेरा को भेजा पत्र, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ परियोजना का नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
हाईलाइट
  • अवनि लेखरा बनी राजस्थान सरकार की परियोजना की ब्रांड एंबेसडर

डिजिटल डेस्क, जयपुर। सोमवार को टोक्यो पैरालिंपिक में एसएच 1 श्रेणी में महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनी लेखरा (19) को राजस्थान सरकार की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ परियोजना के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश द्वारा अवनी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अवनि की सफलता राज्य की बेटियों को अपनी सफलता की कहानी खुद लिखने के लिए प्रेरित करेगी। भूपेश ने पत्र में कहा कि आपकी अविश्वसनीय जीत के लिए बधाई। आपने नाम और शोहरत जीतकर राज्य के लिए पहचान और गौरव अर्जित किया है। राजस्थान की बेटियां आप की तरह मेहनत से पढ़ाई करना और आगे बढ़ना सीखेंगी।

19 वर्षीय निशानेबाज ने सोमवार को पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर अपने पहले अभियान में इतिहास रच दिया। फाइनल में, उन्होंने एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाने के लिए 249.6 अंक बनाए।

(आईएएनएस)

Created On :   31 Aug 2021 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story