बाबा वैराग्यानंद गिरी लेंगे समाधि ! दिग्विजय सिंह की जीत का किया था दावा

बाबा वैराग्यानंद गिरी लेंगे समाधि ! दिग्विजय सिंह की जीत का किया था दावा
हाईलाइट
  • बाबा ने भोपाल जिला कलेक्टर को पत्र लिखक मांगी इजाजत
  • बाबा वैराग्यानंद गिरी 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर लेंगे जल समाधि
  • बाबा वैराग्यानंद गिरी ने लोकसभा चुनाव में किया था दिग्विजय सिंह की जीत का दावा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करने वाले बाबा वैराग्यानंद गिरी अब जिंदा सामधि लेने जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह की हार के बाद से लापता चल रहे बाबा अचानक मीडिया के सामने आए और समाधि लेने का ऐलान कर दिया। बाबा ने मीडिया से कहा, कि वे अपने वादे के अनुसार 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर समाधि लेंगे।

बाबा ने कहा है कि इसके लिए उन्होंने भोपाल जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। उन्होंने बताया है कि वे अभी कामाख्या मंदिर असम में तपस्या कर रहे हैं और वे 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर जल समाधि लेने वाले हैं। दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची हवन भी किया था। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले बाबा ने दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करते हुए मिर्ची से हवन किया था। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ भोपाल संसदीय सीट से दिग्विजय सिंह की हार के बाद से बाबा लापता चल रहे थे। 

Created On :   14 Jun 2019 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story