बिहार : तेजस्वी ने केक काटकर मनाया जन्मदिन, तेजप्रताप ने दी बधाई
पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने 30 पाउंड का केक काटा। इस मौके पर तेजप्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तेजस्वी के जन्मदिन समारोह में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस मौके पर तेजस्वी ने 30 पाउंड का केक काटा और कार्यकर्ताओं को केक खिलाया। कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी।
तेजस्वी ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि अपने एक-एक पल को बिहार की जनता की सेवा में लगाऊं। हमने बिहार को आगे बढ़ाने का सपना देखा है।
इस मौके पर उनके बड़े भाई और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने रात में 12 बजे ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर साझा कर शुभकामना दी है।
तेजप्रताप ने ट्वीट किया, युवाओं के दिलों की धड़कन, गरीब एवं वंचित समाज के हक की आवाज बुलंद करने वाले जान से भी प्यारे छोटे भाई तेजस्वी को 30वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 2020 के कुरुक्षेत्र में विजयी होकर बिहार की सेवा करो यही मेरी कामना है।
तेजप्रताप द्वारा पोस्ट की गई पुरानी तस्वीर में मां राबड़ी देवी और वे दोनों भाई नजर आ रहे हैं।
Created On :   9 Nov 2019 8:00 PM IST