मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

Chief Minister Yogi unveiled Sardar Patels statue at Raj Bhavan
मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण
हाईलाइट
  • मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

लखनऊ, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। उनकी यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश राजभवन में लगाई गई है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ योगी सरकार के कई मंत्री तथा वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले लखनऊ में जीपीओ पार्क में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा लखीमपुर के निघासन से भाजपा विधायक शशांक वर्मा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस समारोह का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति समारोह समिति ने किया था। जिसके संयोजक पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम कुमार वर्मा थे।

वीकेटी/वीएवी

Created On :   31 Oct 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story