Coronavirus in India: भारत में अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट, पहली बार 2 फीसदी से कम हुआ मृत्यु दर

Coronavirus Live News Update in India
Coronavirus in India: भारत में अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट, पहली बार 2 फीसदी से कम हुआ मृत्यु दर
Coronavirus in India: भारत में अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट, पहली बार 2 फीसदी से कम हुआ मृत्यु दर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार के अनुसार देश में अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण मंगलवार को बताया कि इस सप्ताह में एक दिन में सबसे ज्यादा 7,19,364 लोगों के टेस्ट करने का रिकॉर्ड भी बना है। इतना ही नहीं देशभर में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी 2 प्रतिशत ने नीचे पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 70 फीसदी हुआ है। भूषण ने बताया​ कि पहली बार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर दो फीसदी से कम हुई है। उन्होंने बताया कि भारत में वर्तमान में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.99 फीसदी है। 

बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 53 हजार 601 मामले सामने आए और 887 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 23 लाख के करीब हैं और मरने वालों की संख्या 45 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों का यह प्रयास होना चाहिए कि जितने भी नए कोविड मामले आते हैं, उनके क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ उनकी टेस्टिंग और आइसोलेशन या हॉस्पिटलाइजेशन पहले 72 घंटे में की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री जी ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की। इन 10 राज्यों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

मंत्रालय और क्या कहा...

  • मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 2.25 करोड़ परीक्षण किए गए हैं।
  • देश में अब तक कोरोना वायरस से 15 लाख से ज्यादा मरीज उबर चुके हैं।
  • भारत में कोरोना से मृत्यु दर 2 फीसदी से कम हो गई है। वर्तमान में कोरोना मृत्यु दर 1.99 फीसदी है। 
  • मंत्रालय ने बताया कि भारत में प्रति दस लाख पर 18,320 परीक्षण हो रहे हैं। देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत की तुलना में प्रति दस लाख लोगों पर अधिक परीक्षण हो रहा है। 
  • मंत्रालय के सचिव ने कहा, भारत में 11 अगस्त तक कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है। यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह इसलिए संभव हो पाया है, क्योंकि हमारे क्लिनिकल प्रोटोकॉल को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। 
  • देश में 10 अगस्त को कोरोना वायरस से 54,859 लोग ठीक हुए, जो एक दिन में इस वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। 

एमपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष की मौत
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार (72) की मंगलवार को सुबह 4.30 बजे कोरोना की वजह से मौत हो गई। उन्होंने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। बृजमोहन को ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी थी। एक महीने से बीमार थे। पांच दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

दिल्ली में एक तिहाई मरीज दूसरे राज्य के 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पड़ोसी राज्यों से मरीजों के इलाज के लिए आने से कोरोना की संख्या पर असर हुआ है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्यों से भी लोग टेस्ट कराने के लिए आ रहे हैं। हॉस्पिटल में जो एडमिट हैं, उनमें एक तिहाई से ज्यादा लोग बाहर से हैं। रविवार को 97 मरीज दिल्ली से बाहर के और 200 राजधानी के एडमिट हुए थे।" दिल्ली में मंगलवार सुबह तक 1 लाख 46 हजार 134 केस हैं। इनमें 1 लाख 31 हजार 657 मरीज ठीक हो चुके हैं। सिर्फ 10 हजार 346 एक्टिव केस हैं।

जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 564 नए मामले, 12 की मौत 
जम्मू कश्मीर में मंगलवार को संक्रमण के 564 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 604 लोग ठीक हो गए और 12 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब कुल मामलों की संख्या 25,931 हो गई है। इनमें 17,979 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7462 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना को फिर से बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रहे- उद्धव ठाकरे 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से बैठक में कहा कि राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि राज्य में संक्रमण का दोबारा प्रसार न हो पाए। ठाकरे ने यह भी कहा कि महामारी उन्मूलन के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में अस्पताल बनाए जाएंगे।

तमिलनाडु में कोरोना के 5834 नए मामले और 118 लोगों की मौत 
तमिलनाडु में मंगलवार को संक्रमण के 5834 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,08,649 हो गई है। इनमें 2,50,680 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 52810 लोगों का अभी इलाज चल रहा है और 5,159 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में 1257 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 8 मरीजों ने दम तोड़ा 
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1257 नए मामले सामने आए। 8 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ दिल्ली में कुल मामलों की संख्या अब 1,47,391 हो गई है। इनमें 1,32,384 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 4139 लोगों की मौत हो चुकी है।

Created On :   11 Aug 2020 4:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story