बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल आमटे-कर्जकी ने की आत्महत्या

बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल आमटे-कर्जकी ने की आत्महत्या
बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल आमटे-कर्जकी ने की आत्महत्या
हाईलाइट
  • बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल आमटे-कर्जकी ने की आत्महत्या

चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 30 नवंबर (आईएएनएस)। समाज सेवा क्षेत्र की दिग्गज शख्सियत बाबा आमटे की पोती प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शीतल आमटे-कर्जकी ने सोमवार सुबह आनंदवन आश्रम में आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

वारोरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी पी. पेंडारकर ने कहा, प्रारंभिक सूचना के अनुसार कथित तौर पर उन्होंने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर सोमवार सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्हें तुरंत नजदीकी वारोरा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया था।

मैग्ससे पुरस्कार से सम्मानित मुरलीधर डी. आमटे उर्फ बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं जिसने कुष्ठ रोगियों के बीच सराहनीय काम किया है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   30 Nov 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story