Kolkata Law College Case: 'ममता बनर्जी को आनी चाहिए शर्म', कोलकाता गैंग रेप मामले को लेकर सीएम पर बरसे सांसद बिप्लब देब, उठाए कई सवाल

ममता बनर्जी को आनी चाहिए शर्म, कोलकाता गैंग रेप मामले को लेकर सीएम पर बरसे सांसद बिप्लब देब, उठाए कई सवाल
  • सांसद ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना
  • कहा- ठीक से काम करतीं तो यह दिन देखना न पड़ता
  • कोलकाता गैंगरेप से जुड़ा है मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा सांसद और फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य बिप्लब कुमार देब ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार (1 जुलाई) को मीडिया से बात करे हुए कोलकाता गैंग रेप मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को शर्म आने चाहिए। अगर वह ठीक से काम करतीं तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। इसके अलावा सांसद ने सवाल उठाया कि आरोप का रिकॉर्ड खराब होने के बावजूद उसे नौकरी पर कैसे रख लिया गया?

सीएम के काम की निंदा

लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब ने कोलकाता में कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर मंगलवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए। यदि वे अपना काम ठीक से करतीं तो हमें आज यहां आने की जरूरत नहीं होती।

सांसद ने उठाए सवाल

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य ने आगे सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि लॉ कॉलेज में जो घटना हुई है उसके आरोपी को वहां पर नौकरी दी गई। किसी भी व्यक्ति को नौकरी पर रखते समय उसका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है। उसका (आरोपी) रिकॉर्ड काफी खराब है। उस व्यक्ति को कैसे आपने वहां नौकरी दे दी? TMC के बड़े-बड़े नेताओं के साथ उसका संबंध है। मैं मानता हूं कि बंगाल की जनता पीएम मोदी का साथ देगी, ममता बनर्जी को जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी और बंगाल से विदा करेगी।

चार आरोपी गिरफ्तार

साउथ कोलकाता में स्थित कसबा इलाके में लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप जैसा घिनौना कृत्य किया गया। पुलिस के मुताबिक, रेप 25 जून की शाम को 7:30 से 10:50 बजे के बीच कॉलेज में ही हुआ था। पीड़िता ने शिकायत पर कसबा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद तुरंत ही जांच शुरू कर दी गई। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसमें से एक पूर्व छात्र और दो अभी के छात्र शामिल हैं। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, गैंगरेप को कॉलेज परिसर में ही अंजाम दिया गया। पीड़िता का प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण किया गया और कई गवाहों के बयान दर्ज हुए।

Created On :   1 July 2025 9:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story