Telangana Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की बढ़ी संख्या, 34 ने तोड़ा दम, CM रेड्डी दुर्घटनास्थल का दौरा

केमिकल फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की बढ़ी संख्या, 34 ने तोड़ा दम, CM रेड्डी दुर्घटनास्थल का दौरा
  • केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट में बढ़ी मृतकों की संख्या
  • अब तक 34 की मौत
  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना की सिगाची फार्मा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 34 हो गई है। इस बात की जानकारी संगारेड्डी SP परितोष पंकज ने दी है। जानकारी के मुताबिक, अब तक 31 लोगों की डेड बॉडी निकाली गई है। वहीं, 3 मजदूरों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ताकि मलबे से और लोगों को निकाला जा सके। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज यानि मंगलवार (1 जुलाई) को दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे। इसके अलावा पीएम ने पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिवार और घायलों को सहायता राशि देने का एलान किया।

मुआवजे का एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम ने मुआवजे का भी एलान किया। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

संगारेड्डी में भीषण ब्लास्ट

मालूम हो कि, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की एक केमिकल फैक्ट्री के रिएक्टर में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ। तेलंगाना फायर अधिकारियों ने जानकारी दी कि मेडक के पसामैलाराम फेज 1 में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी के रिएक्टर में अचानक ब्लास्ट हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। यह धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक इसकी अवाज सुनाई दी। लोग काफी दूर से ही कालें धुएं का गुबार देख सकते थे। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।

Created On :   1 July 2025 8:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story