बिहार: मुंगेर में एक घर में हुआ विस्फोट, मां-बेटे की मौत, आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त
डिजिटल डेस्क, मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर में शनिवार को तड़के एक घर में हुए धमाके में सो रही एक महिला और उसके नवजात पुत्र की मौत हो गई। इस विस्फोट में आसपास के पांच-छह घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के मुताबिक, बरियारपुर निवासी दशरथ साव के घर में विस्फोट होने से उनका घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया तथा सो रही उनकी पुत्री रोमा कुमारी और एक नवजात की मौत हो गई।
Bihar: Woman, her child dead after explosion at their house in Munger. Probe underway to ascertain cause of explosion. "It caused considerable damage. The woman"s mother said there may be a dispute over the deceased"s marriage, we"re also looking at that angle," says ASP. pic.twitter.com/47p4HyNDgu
— ANI (@ANI) May 30, 2020
घटना के बाद दशरथ साव ने बताया की वह चाट की दुकान चलाता है और लॉकडाउन के कारण दो माह से उसका दुकान बंद है। रात करीब दो बजे घर की छत पर सोया था, तभी नीचे काफी तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और उसमें उनका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घर में क्या विस्फोट किया इसकी कोई जानकारी उसे नहीं है।
उन्होंने बताया कि उनके घर के नजदीक दो तीन घर और दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर कुमार ने बताया, विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। श्वान दस्ते और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा पुलिस पूरे मामले की सभी कोणों से छानबीन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक रोमा पड़ेास के ही लड़के से प्रेम विवाह किया था लेकिन इन दिनों वह काफी दिनो ंसे अपने मायके में रह रही थी।
Created On :   30 May 2020 12:00 PM IST