उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर विकास दुबे का लखनऊ स्थित घर सोमवार को होगा सील

Gangster Vikas Dubeys house in Lucknow will be sealed
उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर विकास दुबे का लखनऊ स्थित घर सोमवार को होगा सील
उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर विकास दुबे का लखनऊ स्थित घर सोमवार को होगा सील
हाईलाइट
  • गैंगस्टर विकास दुबे का लखनऊ स्थित घर होगा सील

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के कृष्णा नगर इलाके की इंद्रलोक कॉलोनी में बने घर को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) सोमवार को सील करेगा। एलडीए के उपाध्यक्ष शिवा कांत द्विवेदी ने कहा, परिवार द्वारा दस्तावेज जमा नहीं करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

एलडीए रिकॉर्ड में लेआउट प्लान की कॉपी में बेसमेंट नहीं है, जबकि टीम के निरीक्षण के दौरान बेसमेंट मिला है। इसका मतलब है कि बेसमेंट का निर्माण प्राधिकरण से मंजूरी लिए बिना किया गया था।

बता दें कि घर के गेट की दीवार पर एक नोटिस चिपकाया गया था। इसमें घर के मालिक से गुरुवार शाम तक घर के लेआउट मैप सहित बाकी दस्तावेजों को एलडीए अधिकारियों के सामने पेश करने के लिए कहा गया था, लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य एलडीए के पास नहीं पहुंचा।

इस घर का निर्माण 1990 में विकास की पत्नी ऋचा दुबे के नाम पर किया गया था। एलडीए की एक टीम ने हाल ही में घर का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्हें घर में एक अनाधिकृत बेसमेंट मिला था।

 

Created On :   12 July 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story