- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Goa: Chief Minister praised fishermen rescuing olive ridley turtles
दैनिक भास्कर हिंदी: गोवा : मुख्यमंत्री ने ऑलिव रिडले कछुओं को बचाने वाले मछुआरों को सराहा

हाईलाइट
- गोवा : मुख्यमंत्री ने ऑलिव रिडले कछुओं को बचाने वाले मछुआरों को सराहा
पणजी, 22 जून (आईएएनएस)। स्थानीय मछुआरों ने गोवा तट से अपने मछली पकड़ने के जाल में फंसे पांच ऑलिव रिडले कछुओं को बचाया था, जो एक संरक्षित प्रजाति के हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उनके इस प्रयास की सराहना की है।
सावंत ने बचाव के प्रयास का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ऐसा करना प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र का सम्मान करना था।
सावंत ने रविवार देर रात ट्वीट किया, मैं अपने गोवा के बंधुओं के इस तरह के काम के लिए आभारी हूं, जो प्रकृति के पारिस्थितिकी तंत्र का सम्मान करते हुए हमारे राज्य को जीने के लिए एक बेहतर जगह बना रहे हैं।
दक्षिण गोवा के बेनौलिम समुद्र तट पर मछली पकड़ने के जाल में फंसे कछुओं को बचाने में में लगे चार मछुआरों का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
मछुआरों का बाद में बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र चर्चिल अलेमाओ के स्थानीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक द्वारा सम्मान किया गया था।
गोवा के कई समुद्र तटों, जिनमें मंद्रेम, मोरजिम, अगोंडा और गलगिबाग शामिल हैं, में हर साल मादा ऑलिव रिडले कछुए अंडे देने के लिए आते हैं। यह भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची 1 के तहत एक संरक्षित प्रजाति हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोरोना: होम आइसोलेशन वाले लोगों को केजरीवाल सरकार देगी ऑक्सीजन पल्स मीटर
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : सांसद मनोज तिवारी पहुंचे सुशांत के घर, मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार संकटकाल में प्रचार से ज्यादा समाधान पर दे ध्यान : प्रियंका
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार शारीरिक शोषण करने वालों के खिलाफ तुरंत जांच बैठाए : अखिलेश